नीट यूजी आंसर-की जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अंडग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (NEET UG Answer Key) जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार नीट यूजी 2022 एग्जाम में बैठे थे, वे आंसर-की जारी होने के बाद एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे.
नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को दो से तीन दिन आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद उनके आधार पर नीट यूजी का परिणाम (NEET UG Result 2022) और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर पर्सेंटाइल दिया जाएगा.
कब जारी हो सकता है आंसर-की?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीए अगले एक-दो दिन में नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर सकता है. वहीं, नीट यूजी रिजल्ट और फाइनल आंसर-की अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, एनटीए ने अभी तक आंसर-की या रिजल्ट जारी करने से संबंधित कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
NEET UG 2022 Answer Key: इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET Answer Key 2022 link' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.स्टेप 4: स्क्रीन पर नीट यूजी आंसर-की खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
ये हैं दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Medical colleges in Delhi)
रैंक 1 - ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS)
रैंक 13 - इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलारी साइंसेज (ILBS)
रैंक 19 - वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग हॉस्पिटल
रैंक 23 - मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
रैंक 28 - यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज
रैंक 29 - लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
रैंक 33 - जामिया हमदर्द
aajtak.in