Rajasthan PTET 2023 Application: गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय और दो वर्षीय बीएड कोर्सेज़ में दाखिले के लिए राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जमा कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 05 अप्रैल, 2023 है.
Rajasthan PTET 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आप जिस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 4: जानकारियां दर्ज करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
राजस्थान PTET 2023 परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. PTET 2023 परीक्षा दो साल के B.Ed कोर्स के लिए और चार साल के B.A B.Ed/ B.Sc. के लिए आयोजित की जाती है. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in