कॉलेज एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने बताया कि सीयूईटी 2022 में बेंचमार्क दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान अतिरिक्त समय दिया जाएगा. एक वेबिनार को संबोधित करते हुए, हनीत गांधी, डीन (प्रवेश) ने PwBD (यानी 40 प्रतिशत या अधिक की बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति) को सूचित किया, जिन्हें लिखने में दिक्कत, उन्हें केवल एक बार पेपर लिखने के लिए सुविधा दी जाएगी.
जानें कहां और कितना मिलेगी अतिरिक्त समय
हनीत गांधी ने कहा कि सामान्य उम्मीदवारों को परीक्षा के सेक्शन 1ए और 1बी के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा जबिक PwBD उम्मीदवार के लिए प्रत्येक अनुभाग के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय मिलेगा. गांधी ने कहा, खंड II के लिए, प्रत्येक डोमेन-विशिष्ट विषय के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय मिलेगा. वहीं खंड III के लिए, सामान्य उम्मीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाएगा, लेकिन PwBD उम्मीदवारों के लिए, 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
एंट्रेंस एग्जाम (Common University Entrance Test) चार भागों में होगी. सेक्शन IA में कुल 13 भाषाएं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू), सेक्शन IB (20 भाषाएं), सेक्शन II (27 डोमेन विशिष्ट विषय) और सेक्शन III (सामान्य परीक्षा)। यह पहली बार है, जब डीयू सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन करेगा. पिछले साल तक, दिल्ली विश्वविद्यालय ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कट-ऑफ अंकों के आधार पर छात्रों को यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन देता था.
CUET Registration 2022 की अंतिम तिथि बढ़ी
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 22 मई कर दी है, इससे पहले अंतिम तिथि 06 मई तक थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद, विश्वविद्यालय द्वारा ई-काउंसलिंग की जाएगी. उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद के कॉलेज चुनने का विकल्प होगा और उनके अंकों के आधार पर उन्हें कॉलेज दिए जाएंगे.
aajtak.in