Postpone NEET UG 2022: सोशल मीडिया पर उठ रही मांग, स्‍थगित हो नीट यूजी जुलाई की परीक्षा

Postpone NEET UG 2022: सीबीएसई 12वीं के टर्म 2 के साइंस स्ट्रीम के एग्‍जाम 07 जून को गणित के पेपर के साथ खत्‍म होंगे जबकि कंप्यूटर साइंस स्‍ट्रीम के एग्‍जाम 13 जून को समाप्त होंगे. नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को होनी है. ऐसे में छात्रों का कहना है कि बोर्ड एग्‍जाम खत्‍म होने के बाद नीट परीक्षा के लिए एक महीने से भी कम का समय बचेगा.

Advertisement
Postpone NEET UG 2022: Postpone NEET UG 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • 17 जुलाई को होना है NEET UG एग्जाम का आयोजन
  • परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मिल रहा कम वक्त

Postpone NEET UG July 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET UG 2022 को स्थगित करने के लिए सोशल मीडिया पर तेजी से मांग उठ रही है. छात्रों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद उन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिल रहा है. NEET UG 2022 का आयोजन 17 जुलाई को होना है जिसे छात्र आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का यह भी कहना है कि एग्‍जाम पिछले साल की तरह सितंबर के महीने में ही आयोजित किया जाए.

Advertisement

सीबीएसई 12वीं के टर्म 2 के साइंस स्ट्रीम के एग्‍जाम 07 जून को गणित के पेपर के साथ खत्‍म होंगे जबकि कंप्यूटर साइंस स्‍ट्रीम के एग्‍जाम 13 जून को समाप्त होंगे. नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को होनी है. ऐसे में छात्रों का कहना है कि बोर्ड एग्‍जाम खत्‍म होने के बाद नीट परीक्षा के लिए एक महीने से भी कम का समय बचेगा. जहां JEE Main परीक्षा के लिए छात्रों को एक से अधिक मौके मिल रहे हैं, वहीं, NEET परीक्षा केवल एक ही बार आयोजित हो रही है. एग्‍जाम डेट तय करते समय इन बातों का ध्‍यान नहीं रखा गया.

NEET UG 2022 भारत भर के 543 शहरों और 12 अन्‍य देशों - संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड, श्रीलंका, कतर, नेपाल, मलेशिया, कुवैत, नाइजीरिया, बहरीन, ओमान, सऊदी अरब, सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 06 मई को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर संपन्न होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement