दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल बदल जाएंगे PHD दाख‍िले के नियम, ये होंगे नये बदलाव

पीएचडी करने के लिए इस साल से नियम बदल चुके हैं. अब कैंडिडेट्स को अलग-अलग विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को देने की जरूरत नहीं है. दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत आईआईएम आदि नामी संस्थानों में पीएचडी एडमिशन के लिए नेट स्कोर मान्य होगा.

Advertisement
University of Delhi University of Delhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

PHD Rule in Delhi University: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी (Doctor of Philosophy) करने का सोच रहे हैं तो पहले नियमों के बारे में अच्छे से जान लें. दिल्ली विश्वविद्यालय में नये शैक्षणिक वर्ष से पीएचडी को लेकर नये नियम लागू हुए हैं. नये नियमों का उन कैंडिडेट्स को मिलने वाला है जो यूजीसी नीट की परीक्षा देंगे. दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने PhD Admission के लिए UGC NET Score को मान्यता देने का फैसला किया है.

Advertisement

दरअसल, यूजीसी नेट एग्जाम साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है. अभी तक यूजीसी नेट स्कोर का इस्तेमाल केवल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और मास्टर डिग्री के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए किया जाता है. वहीं पीएचडी एडमिशन के लिए कई यूनिवर्सिटीज अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं. स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज का पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता था, लेकिन स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यूजीसी ने पीएचडी एडमिशन के लिए वन एंट्रेंस एग्जाम (नेट स्कोर) फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया है. यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 के मद्देनजर एक्सपर्ट कमेटी द्वारा लिया गया है.

एक परीक्षा देकर होगा पीएचडी में एडमिशन

इस नई योजना के तहत, आपका UGC NET स्कोर आगे के करियर के लिए अहम होगा. नेट स्कोर को उच्च शिक्षा के प्रमुख संस्थानों जैसे IIT, IIM और अन्य उच्च नाम वाले कॉलेजों में प्रवेश के लिए उपयोग कर सकते हैं. अधिक अंक प्राप्त करके, आप सीधे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नौकरी भी पा सकते हैं. इसके अलावा, अब आपको किसी भी विश्वविद्यालय की PhD डिग्री में प्रवेश के लिए अलग-अलग परीक्षाओं में भाग लेने की आवश्यकता नहीं होगी.

Advertisement

पीएचडी एडमिशन के लिए जिन विषयों की परीक्षा यूजीसी नेट आयोजित नहीं करता है, उनकी परीक्षा का आयोजन दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से किया जाएगा. इससे जुड़ा बुलेटिन डीयू जल्द ही जारी करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement