NVS Admission 2023: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एडमिशन की लास्‍ट डेट नजदीक, यहां करें अप्‍लाई

NVS Class 9th Admission 2023: जो उम्मीदवार नवोदय विद्यालय कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जा सकते हैं. एडमिशन के लिए 15 अक्‍टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं जबकि प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
NVS Class 9 Admission 2023 NVS Class 9 Admission 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

JNVST 2023, NVS Class 9th Admission 2023: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 के लिए जेएनवी चयन परीक्षा (JNVST) के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. एडमिशन के लिए 15 अक्‍टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं जबकि प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. छात्र अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर विजिट कर जमा कर सकते हैं. रजिस्‍ट्रेशन लिंक कल 15 अक्‍टूबर को बंद हो जाएगा.

Advertisement

जो उम्मीदवार कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जा सकते हैं. वेबसाइट के होमपेज पर कक्षा 9 एडमिशन के लिए एक पॉप-अप दिखाई देगा. उम्‍मीदवार न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें.

NVS Class 9th Admission 2023: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब कक्षा 9 एडमिशन के पॉप-अप विंडो पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नये रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और रजिस्‍ट्रेशन पेज पर आएं.
स्‍टेप 4: अब अपने मांगे गए डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान कर फाइनल सब्मिट करें.

NVS जवाहरलाल नवोदय विद्यालय के लिए चयन परीक्षा आयोजित करता है. JNVST एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6, 9 और 11 में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाती है. कक्षा 9 एडमिशन के लिए छात्र की आयु 12 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement