NTA JEE Main 2023 Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी सूचनाओं पर एक जरूरी अलर्ट जारी किया है. एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे जारी नोटिस में दी गई जानकारी जरूर चेक कर लें.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जो JEE Main 2023 सेशन 2 के सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की डेट पर 'अंदरूनी' जानकारी होने का दावा कर रहे हैं. एजेंसी ने इस संबंध में ऐसे दावों को फर्जी और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया है.
नोटिस में छात्रों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे वीडियो और इन वीडियो को होस्ट करने वाले यूट्यूब चैनलों के बहकावे में न आएं. आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक सूचना के माध्यम से एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की डेट्स की घोषणा की जाएगी.
नोटिस में कहा गया है कि जेईई मेन परीक्षा पर प्रामाणिक जानकारी का एकमात्र स्रोत आधिकारिक एनटीए वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in हैं. कैंडिडेट्स कोई भी जानकारी केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in