CUET UG Answer Key 2022 Released: सीयूईटी यूजी आंसर की जारी, ऐसे करें ऑब्‍जेक्‍शन

CUET UG 2022 Answer Key Released: ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ पेटीएम के माध्यम से 10 सितंबर 2022 तक करना होगा. फीस जमा किए बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. NTA आंसर की पर दर्ज सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की रिलीज़ करेगा.

Advertisement
CUET UG Answer Key 2022: CUET UG Answer Key 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

CUET UG 2022 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) के लिए आंसर की जारी कर दी है. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें और अपनी एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड करें. उम्‍मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया है. उम्‍मीदवार 10 सितंबर तक प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कर सकते हैं. 

Advertisement

ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ पेटीएम के माध्यम से 10 सितंबर 2022 तक करना होगा. फीस जमा किए बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. NTA आंसर की पर दर्ज सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की रिलीज़ करेगा. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. उम्‍मीदवार 10 सितंबर रात 11:50 बजे तक ऑब्‍जेक्‍शन सब्मिट कर सकते हैं.

CUET UG 2022 Answer Key: ऐसे करें ऑब्‍जेक्‍शन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: आपत्तियां जमा करें और ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सब्मिट कर  दें.
स्‍टेप 5: अपने पास भी एक रिकार्ड सेव कर लें.

Advertisement

CUET UG 2022 परीक्षा के लिए कुल 14.90 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक पूरे भारत के 259 शहरों और विदेशों में 9 शहरों के 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. NTA उन उम्मीदवारों के लिए 11 सितंबर को CUET UG री-एग्‍जाम आयोजित करेगा जो तकनीकी गड़बड़ियों, अन्य कारणों से अपनी परीक्षा नहीं दे सके थे. कोई भी समस्‍या होने पर उम्मीदवार 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement