JEE Mains 2024: इस दिन की परीक्षा के लिए जारी हुआ जेईई मेन्स एडमिट कार्ड, यहां से डाउनलोड करें

NTA JEE Mains Admit Card 2024: जेईई मेन्स सेशन-1 बीई/बीटेक की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे-पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.  एग्जाम सिटी स्लिप और परीक्षा की तारीख पहले ही रजिस्टर्ड पहले ही जारी कर दी गई थी.

Advertisement
Jee Mains 2024: सेशन-1 का एडमिट कार्ड जारी Jee Mains 2024: सेशन-1 का एडमिट कार्ड जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

JEE Mains Admit Card 2024 & Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 के पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स का फॉर्म भरा था, वे अब जेईई मेन्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

जेईई मेन्स 2024 पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) 27 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे-पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.  एग्जाम सिटी स्लिप और परीक्षा की तारीख पहले ही रजिस्टर्ड पहले ही जारी कर दी गई थी, फिलहाल एनटीए ने 27 जनवरी को होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card 2024) जारी किए हैं. बाकी दिन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

JEE Mains 2024 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'JEE (Main) 2024 admit card' डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एग्जाम डे के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Advertisement

अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

एनटीए द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, "27 जनवरी 2024 को उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in से पेपर 1 के लिए जेईई (मुख्य) - 2024 सत्र 1 (जनवरी 2024) का अपना एडमिट कार्ड (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि डाउनलोड करते समय एडमिट कार्ड पर बारकोड उपलब्ध हो. जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं अगली तारीखों पर निर्धारित हैं, उनके एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किए जाएंगे."

यहां देखें जरूरी नोटिस

जेईई मेन्स 2024 सेशन-2 अप्रैल में

बता दें कि जेईई (मेन) 2024 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2024 सेशन-2 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो 2 फरवरी 2024 से 2 मार्च, 2024 (रात 09:00 बजे तक) तक खुली रहेगी. दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement