DU, JNU, BHU, BBAU PhD Entrance Test 2023 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBU) पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके संबंध में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
26 अक्टूबर से शुरू होंगे पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2023 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर 2023 होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
DU, JNU, BHU, BBAU PhD Entrance Test 2023 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल, यानी अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें व भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
हेल्पलाइन नंबर
एनटीए एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजेगा. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे और उसका एक प्रिंटआउट परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या एडमिट कार्ड में मौजूद विवरण में विसंगति के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को phd@nta.ac.in पर लिख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
aajtak.in