IIT JEE Main 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2024 दो सेशन में आयोजित करेगा. पहला सेशन जनवरी और दूसरा अप्रैल 2024 में होगा. एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन सेशन-I, II एग्जाम का नोटिस जारी कर दिया है. अब एनटीए जल्द ही ऑनलाइन रजिट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला पाना चाहते हैं, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 के बीच निर्धारित है जबकि दूसरा सत्र 1 से 15 अप्रैल, 2024 के बीच होगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. यहां देखें जरूरी तारीखें
जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र: महत्वपूर्ण तिथियां
जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन: दिसंबर 2023 का पहला सप्ताह (अस्थायी)
फॉर्म करेक्शन विंडो: जनवरी 2024 का दूसरा सप्ताह (अस्थायी)
एडमिट कार्ड: जनवरी 2024 का तीसरा सप्ताह (अस्थायी)
जेईई मेन जनवरी सत्र: अंतिम सप्ताह जनवरी 2024 (अस्थायी)
जनवरी सत्र के लिए जेईई मुख्य परिणाम: फरवरी 2024 का पहला सप्ताह (अस्थायी)
कौन कर सकता है आवेदन?
जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा पास की है, वे जेईई (मुख्य) - 2024 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
जेईई मेन रजिस्ट्रेश के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
इन मोड में होगा जेईई मेन एग्जाम
पेपर 1 (बीई/बीटेक) केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)" मोड में.
पेपर 2ए (बीआर्क): गणित (भाग- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II) केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)" मोड में और ड्राइंग टेस्ट (भाग- III) पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में, A4 आकार की ड्राइंग शीट पर प्रयास किया जाना है.
पेपर 2 बी (बीप्लानिंग): गणित (भाग- I), एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II), और योजना-आधारित प्रश्न (भाग- III) केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in