NTA CUET PG Exam City Intimation Slip Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए जून 2023 में होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2023 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. एजेंसी ने सभी परीक्षा दिनों के लिए विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से शेड्यूल चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड नहीं है एग्जाम सिटी स्लिप
एनटी ने नोटिस जारी कर बताया है कि यह सीयूईटी (पीजी) - 2023 एडमिट कार्ड नहीं है. यह केवल अलॉट किए गए शहर की अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा. सीयूईटी (पीजी) - 2023 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. एनटीए ने नोटिस में कहा, जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं अन्य तिथियों पर निर्धारित हैं, उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जल्द ही जारी की जाएगी. फिलहाल एनटीए ने 5, 6,7 और 8 जून को होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की इंटीमेशन स्लिप जारी की है.
यहां से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप-
8 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन
सीयूईटी पीजी 2023 का आयोजन 5 जून से 12 जून यानी 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून तक सभी दिनों में किया जाएगा. सीयूईटी पीजी एग्जाम 157 विषयों के लिए 37 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. 4,58,774 यूनिक के साथ 8,76,908 कुल उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.
177 यूनिवर्सिटीज में मिल सकेगा एडमिशन
बता दें कि इस साल, सीयूईटी पीजी 2023 में कुल 177 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार द्वारा जारी डेटा के अनुसार, इनमें 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, 40 राज्य विश्वविद्यालय हैं, 10 सरकारी संस्थान हैं और 89 'अन्य' (डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज) श्रेणी में हैं.
aajtak.in