NTA AISSEE 2023: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, देखें एग्जाम डेट-फीस और अप्लाई डिटेल्स

NTA  AISSEE 2023 Registration, All India Sainik School Entrance Exam 2023 Date: एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. एंट्रेंस एग्जाम 08 जनवरी 2023 को होगा. जिन छात्रों ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे नीचे बताए स्टेप्स की मदद से फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
NTA  AISSEE 2023 Registration: जानें कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन NTA AISSEE 2023 Registration: जानें कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

NTA  AISSEE 2023 Registration, All India Sainik School Entrance Exam 2023 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट - aissee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम 08 जनवरी 2023 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 नवंबर तक थी, जिसे अब 05 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. छात्र 05 दिसंबर शाम 05 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की विंडो रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी. 

वहीं एप्लीकेशन फॉर्म ठीक (AISSEE Application Form Correction) करने की प्रक्रिया 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके एक अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. AISSEE नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम 08 जनवरी 2023 को देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में आयोजित किया जाएगा.

कौन दे सकता है AISSEE 2023 एग्जाम?
सैनिक स्कूल में 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए छात्र का 5वीं पास होने के साथ 31 मार्च, 2023 को आयु सीमा 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सभी सैनिक स्कूलों में केवल कक्षा 6 में लड़कियों के लिए एडमिशन ओपन है. 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 31 मार्च, 2023 को 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और 8वीं क्लास पास होना जरूरी है.

Advertisement

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
स्टेप 1: सबसे पहले  AISSEE 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'AISSEE 2023 Application Form' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया टैब खुल जाएगा, यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं और मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: जरूरी डिटेल्स और फीस जमा करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा होगा जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

एग्जाम फीस
सामान्य / ओबीसी-एनसीएल / रक्षा कर्मियों के वार्ड के लिए एग्जाम फीस 650 रुपये है जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति    वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

यहां देखें रिवाइज्ड डेट का नोटिस

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement