NEET UG 2022: प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्‍टेट काउंसलिंग शुरू, यहां करें रजिस्‍ट्रेशन

NEET UG State Counselling 2022: जो कैंडिडेट्स नीट अंडरग्रेजुएट के स्‍टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्‍हें स्‍टेट काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. स्‍टेट काउंसलिंग संबंधित राज्‍य इकाइयों की वेबसाइट्स पर होगी. उम्‍मीदवार पूरी लिस्‍ट नीचे चेक कर सकते हैं.

Advertisement
NEET UG Admission 2022: NEET UG Admission 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

NEET UG State Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. स्‍टेट काउंसलिंग का पहला राउंड आज, 17 अक्‍टूबर से शुरू हो गया है. जो कैंडिडेट्स स्‍टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्‍हें स्‍टेट काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. बता दें कि राउंड 1 28 अक्‍टूबर तक जारी रहेगा. कैंडिडेट्स स्‍टेट काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement

ऑल इंडिया कोटा सीटों की काउंसलिंग का प्रोसेस 11 अक्‍टूबर से शुरू हो चुका है. कैंडिडेट्स 17 अक्‍टूबर तक अपने रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और च्‍वॉइस फिलिंग और लॉकिंग 18 अक्‍टूबर तक जारी रहेगी. इसके माध्‍यम से 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा, 100 फीसदी डीम्‍ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन मिलता है. स्‍टेट के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार स्‍टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. 

इन वेबसाइट्स पर होगी काउंसलिंग

राज्‍य काउंसलिंग अथॉरिटी वेबसाइट
आंध्र प्रदेश डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्‍थ साइंस, विजयवाड़ा ntruhs.ap.nic.in
अरुणाचल प्रदेश उच्च और तकनीकी शिक्षा निदेशालय, अरुणाचल प्रदेश apdhte.nic.in
असम चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम dme.assam.gov.in
बिहार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECE) bceceboard.bihar.gov.in
चंडीगढ़ (यूटी) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), चंडीगढ़ gmch.gov.in
छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय cgdme.in
गोवा तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), गोवा dte.goa.gov.in
गुजरात व्यावसायिक स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए गुजरात प्रवेश समिति (ACPUGMEC) medadmgujarat.org
हरियाणा चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (DMER), हरियाणा dmer.haryana.gov.in
हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) hpushimla.in
जम्मू और कश्मीर जम्मू और कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (JKBOPEE) jkbopee.gov.in
झारखंड झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) jceceb.jharkhand.gov.in
कर्नाटक कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) kea.kar.nic.in
केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त कार्यालय (CEE), केरल cee.kerala.gov.in
मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME), मध्य प्रदेश dme.mponline.gov.in
महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र cetcell.mahacet.org
मणिपुर स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DHS), मणिपुर manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
मेघालय स्वास्थ्य सेवा निदेशक मेघालय कार्यालय meghealth.gov.in
मिजोरम मिजोरम उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग mc.mizoram.gov.in
नागालैंड नागालैंड तकनीकी शिक्षा निदेशालय dtenagaland.org.in
ओडिशा ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) समिति ojee.nic.in
पुडुचेरी केंद्रीकृत प्रवेश समिति (CENTAC), पुडुचेरी centacpuducherry.in
पंजाब बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) bfuhs.ac.in
राजस्थान अध्यक्ष कार्यालय, नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड education.rajasthan.gov.in
तमिलनाडु चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), तमिलनाडु tnmedicalselection.net
तेलंगाना कालोजी नारायण राव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (KNRUHS) knruhs.telangana.gov.in
त्रिपुरा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) dme.tripura.gov.in
उत्तर प्रदेश निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DMET) upneet.gov.in
उत्तराखंड हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) hnbumu.ac.in
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग wbmcc.nic.in


कैंडिडेट्स काउंसलिंग में शामिल होने के बाद अपने नीट स्‍कोर की मदद से पसंद के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकेंगे. कैंडिडेट्स को एडमिशन से जुड़ी कोई भी जानकारी संबंधित स्‍टेट नीट वेबसाइट से मिल जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement