NEET PG Counselling 2023: जल्‍द शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग, NMC ने जारी किया जरूरी नोटिस

NEET PG Counselling 2023: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) को 2022 में पीजी मेडिकल योग्यता की मान्यता/ नवीनीकरण के लिए मेडिकल कॉलेजों/ संस्थानों से 2,828 आवेदन प्राप्त हुए हैं और अब तक बोर्ड ने 1,870 आवेदनों पर अपना निर्णय लिया है. 

Advertisement
NEET PG Counselling 2023 NEET PG Counselling 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

NEET PG Counselling 2023: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि NEET PG 2023 काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और मेडिकल कॉलेजों में मौजूदा मान्यता प्राप्त/अनुमति प्राप्त सीटों पर इस साल एडमिशन के लिए विचार किया जाएगा. पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) को 2022 में पीजी मेडिकल योग्यता की मान्यता/ नवीनीकरण के लिए मेडिकल कॉलेजों/ संस्थानों से 2,828 आवेदन प्राप्त हुए हैं और अब तक बोर्ड ने 1,870 आवेदनों पर अपना निर्णय लिया है. 

Advertisement

NMC में पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) के अध्यक्ष डॉ विजय ओजा ने कहा कि शेष आवेदनों पर निर्णय की प्रक्रिया अभी जारी है. ओजा ने कहा कि NEET PG 2023 काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने के साथ ही, मेडिकल कॉलेजों में मौजूदा मान्यता प्राप्त/ अनुमत सीटों पर शैक्षणिक वर्ष 2023 के दौरान एडमिशन के लिए विचार किया जाएगा. संस्थानों का सीट मैट्रिक्स भी उसी अनुसार तैयार किया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'विशेष परिस्थितियों में कॉलेज सीटों की संख्या कम की जा सकती हैं.' नीट पीजी के जरिए भरी जाने वाली पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों को राज्यों और केंद्र के बीच 50-50 हिस्से में बांटा गया है.

50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET PG काउंसलिंग आयोजित करती है. वहीं स्‍टेट कोटे की सीटों के लिए, नीट पीजी 2023 योग्य उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्यों के माध्यम से आवेदन करना होगा.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement