NEET PG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी मौका, ये है रिजल्‍ट की डेट

MCC NEET PG Counselling 2022 Registration: काउंसलिंग फीस जमा करने की लास्‍ट डेट भी आज ही है. उम्‍मीदवार रात 8 बजे तक फीस जमा कर रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर सकेंगे. बता दें कि उम्मीदवारों का सत्यापन आज से शुरू हो गया है और 6 नवंबर तक जारी रहेगा. डायरेक्‍ट लिंक नीचे चेक कर सकते हैं.

Advertisement
NEET PG Counselling 2022 Registration NEET PG Counselling 2022 Registration

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

MCC NEET PG Counselling 2022 Registration: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) काउंसलिंग के लिए मॉप-अप राउंड के रजिस्ट्रेशन आज 04 नवंबर, 2022 को बंद हो रहे हैं. पात्र उम्मीदवार 05 नवंबर तक च्वाइस-फिलिंग की प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे. काउंसलिंग फीस जमा करने की लास्‍ट डेट भी आज ही है. उम्‍मीदवार रात 8 बजे तक फीस जमा कर रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर सकेंगे. बता दें कि उम्मीदवारों का सत्यापन आज से शुरू हो गया है और 6 नवंबर तक जारी रहेगा.

Advertisement

NEET PG Counselling 2022: ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: डिटेल्‍स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट हो जाएंगे, इन्‍हें सेव कर लें.
स्‍टेप 5: क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और पर्सनल डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्‍टेप 6: अब मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 7: फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें. 

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, च्वाइस-लॉकिंग केवल 05 नवंबर तक होगी. NEET PG 2022 सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 07 नवंबर से 08 नवंबर तक जारी रहेगा. सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट 09 नवंबर को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार अपने अलॉटेड कॉलेज को 10 नवंबर से 14 नवंबर, 2022 तक रिपोर्ट कर सकते हैं.

Advertisement

अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement