NEET Exam Date 2024: मेडिकल एंट्रेंस की डेट्स जारी, इस दिन होंगे नीट PG, BDS, MDS समेत ये एग्जाम

NEET PG, NEET BDS, NEET MDS Exam Date 2024 Out: NBEMS द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एफएमजीई दिसंबर 2023 और फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (BDS) 2023 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी, नीट एमडीएस 2024 परीक्षा 9 फरवरी 2024 को, नीट पीजी परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
नीट पीजी, बीडीएस, एमडीएस एग्जाम 2024 डेट्स जारी नीट पीजी, बीडीएस, एमडीएस एग्जाम 2024 डेट्स जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

NEET PG, BDS, MDS Exam Date 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी, मास्टर डिग्री ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS), मेडिकल फॉरेन ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) और अन्य परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार एनबीईएमएस द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए उपस्थित होंगे, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से तारीखें चेक कर सकते हैं.

Advertisement

शेड्यूल के अनुसार, एफएमजीई दिसंबर 2023 और फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (BDS) 2023 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी, नीट एमडीएस 2024 परीक्षा 9 फरवरी 2024 को, नीट पीजी परीक्षा 3 मार्च 2024 को और एफएमजीई जून 2024 की परीक्षा 30 जून 2024 को 30 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

NBEMS द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एफईटी 2023 18 फरवरी को, एनबीईएमएस डिप्लोमा प्रैक्टिकल परीक्षा - दिसंबर 2023 फरवरी/मार्च 2024 को, फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एमडीएस डिग्री और पीजी डिप्लोमा) 2023 16 मार्च 2024 को, एफएनबी एग्जिट परीक्षा 2023 मार्च/अप्रैल 2024 को और डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल थ्योरी परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. 

NBEMS नीट पीजी, बीडीएस, एमडीएस का नोटिस, यहां चेक करें-

डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सीईटी 2024 19 मई 2024 को, फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट 2023 9 जून 2024 को और एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल जून 2024 परीक्षा 13, 14 और 15 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सूचना बुलेटिन/एनबीईएमएस वेबसाइट से परीक्षाओं की सटीक तारीखों की जांच करें क्योंकि उपरोक्त तिथियां पूरी तरह से टेंटेटिव हैं और अनुमोदन और पुष्टि के अधीन हैं, आधिकारिक सूचना पढ़ें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement