NEET PG 2022: एप्लिकेशन करेक्‍शन का आज आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन में बदलाव

NEET PG 2022 Application Correction: जो उम्मीदवार अपने NEET PG 2022 एप्लिकेशन में फोटो अपलोड करने में विफल रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर करेक्‍शन विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में गलत अपलोड सुधार सकते हैं.

Advertisement
NEET PG 2022 Application: NEET PG 2022 Application:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी
  • आज रात तक कर सकते हैं आवेदन में सुधार

NEET PG 2022 Application Correction: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट NEET PG 2022 के लिए एप्लिकेशन करेक्‍शन का आज आखिरी मौका है. आधिकारिक वेबसाइट पर आज, 04 मई को आवेदन सुधार के लिए करेक्‍शन विंडो बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार अपने NEET PG 2022 एप्लिकेशन में फोटो अपलोड करने में विफल रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर करेक्‍शन विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में गलत अपलोड सुधार सकते हैं. 

Advertisement

NEET PG 2022 एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो आज रात 11:55 बजे तक उपलब्ध है. NBE ने एक बयान में कहा, "उम्मीदवारों को गलत छवियों को सुधारने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा. उन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे जो अपने एप्लिकेशन फॉर्म में गलत छवियों को सुधारने में विफल रहते हैं."

NEET PG 2022: कैसे करें करेक्‍शन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर "नीट पीजी" लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब कैंडिडेट लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और फॉर्म में बदलाव करें.
स्‍टेप 5: सब्मिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पीजी (NEET PG 2022) परीक्षा 21 मई को आयोजित की जा सकती है. परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 मई से वेबसाइट पर उपलब्‍ध हो सकते हैं. परीक्षा से संबंधित कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

अभी लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement