MHT CET 2020: BTech, BPharma कोर्सेज के लिए फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी

MHT CET 2020: MHT-CET बीटेक और बीफॉर्मा के स्‍टूडेंट्स को अपना एडमिशन स्‍टेटस चेक करने के लिए प्रोविजनल कैटेगरी वाइज सीट मैट्रिक्‍स भी जारी करेगी. एंट्रेंस एग्‍जाम सेल ने आर्ट्स स्‍ट्रीम के लिए भी फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी की है.

Advertisement
MHT CET 2020 MHT CET 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • राउंड 1 का ऑप्‍शन फॉर्म 09 जनवरी तक भरना होगा
  • आर्ट्स स्‍ट्रीम की फाइनल मेरिट लिस्‍ट भी जारी की गई है

MHT CET 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MHT-CET) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर CAP पर आधारित इंजीनियरिंग और फार्मेसी (BTech/ BPharma) कोर्सेज़ के लिए पहली फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी है. मेरिट सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवार, CAP Merit List 2020 जारी होने के बाद खोले जाने वाले चॉइस-फिलिंग पोर्टल पर अपने पसंद के कॉलेज सेलेक्‍ट कर सकेंगे.

Advertisement

MHT-CET बीटेक और बीफॉर्मा के स्‍टूडेंट्स को अपना एडमिशन स्‍टेटस चेक करने के लिए प्रोविजनल कैटेगरी वाइज सीट मैट्रिक्‍स भी जारी करेगी. एंट्रेंस एग्‍जाम सेल ने आर्ट्स स्‍ट्रीम के लिए भी फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी की है.

देखें: आजतक LIVE TV

MHT CET CAP 2020: मेरिट लिस्‍ट चेक करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.
स्‍टेप 2: पोर्टल पर दिख रही मेरिट लिस्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अधिसूचना पर जाएं और MHT-CET CAP 2020 मेरिट लिस्‍ट चेक करें.
स्‍टेप 4: उम्‍मीदवार लिस्‍ट अपने पास सेव करें और लिस्‍ट में अपना नाम चेक करें.

MHT-CET CAP 2020 मेरिट लिस्‍ट को pdf फॉर्मेट में अपने पास सेव भी कर लें. चयनित MHT-CET CAP 2020 उम्मीदवारों को राउंड 1 का ऑप्‍शन फॉर्म 07 से 09 जनवरी तक भरना होगा. उम्मीदवारों को अपने अलॉटेड कॉलेज की फीस भी जनवरी में ही जमा करनी होगी. 

Advertisement

मेरिट लिस्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement