GATE Result 2024: गेट स्कोर से कहां-कहां ले सकते हैं एडमिशन? देखें भारत के टॉप संस्थानों की लिस्ट

GATE Result 2024 Top Universities List: आईआईएससी बेंगलुरु ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर गेट रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि GATE 2024 का स्कोरकार्ड 23 मार्च 2024 को जारी होगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

GATE Result 2024 Top Universities List: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) बेंगलुरु ने पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए गेट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवरा फरवरी में आयोजित हुई ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 में उपस्थित हुए थे, वे अब आईआईएससी बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (GATE 2024 Result) चेक कर सकते हैं.

Advertisement

गेट एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी व अन्य संस्थानों के मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. इस परीक्षा में 6.8 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. जिन्हें अब अच्छे कॉलेज की तलाश है. यहां देखें गेट स्कोर के माध्यम से एडमिशन देने वाले टॉप संस्थानों की लिस्ट. 

पीजी एडमिशन के लिए GATE स्कोर स्वीकार करने वाले संस्थान इस प्रकार हैं-

- भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु
– आईआईटी बॉम्बे
– आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी गुवाहाटी
- आईआईटी कानपुर
– आईआईटी खड़गपुर
– आईआईटी मद्रास
– आईआईटी रूड़की

इन संस्थानों में भी गेट स्कोर से होता है एडमिशन

बिट्स पिलानी, एनआईटी तिरुचिरापल्ली, आईआईटी हैदराबाद, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी), एमिटी यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी), कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिबपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद और एनआईटी वारंगल समेत कई अन्य संस्थान अपने एमई और एमटेक प्रोग्राम में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए गेट स्कोर का उपयोग करेंगे.

Advertisement

तीन साल तक वेलिड रहेगा गेट स्कोर

बता दें कि गेट 2024 का स्कोरकार्ड 23 मार्च से 31 मई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. GATE स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वेलिड रहेंगे. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement