JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी JoSAA ने पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. मॉक अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट यानी josaa.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी अलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
JoSAA Counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी भी जारी है. इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 12 सितंबर, 2022 को शुरू इुआ था. जो उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज कर सकते हैं.
कैसे चेक करें मॉक अलॉटमेंट लिस्ट?
जो उम्मीदवार पहली मॉक अलॉटमेंट लिस्ट चेक करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं. अब होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'पहली मॉक लिस्ट (विशुद्ध रूप से सांकेतिक) देखें'. अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें. स्क्रीन पर मॉक लिस्ट दिखाई देगी.
ये हैं जरूरी डेट्स
वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 23 सितंबर से 27 सितंबर के बीच जारी रहेगी. इसके बाद राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट किया जाएगा, जो 28 सितंबर से 02 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. राउंड 3 के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक और राउंड 4 के लिए 08 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक की जाएगी. राउंड 5 और राउंड 6 के लिए सीट अलॉटमेंट 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक और 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होगा.
पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in