JEE Main Session 2 Registration @jeemain.nta.nic.in: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन सेशन 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू होने वाली है. परीक्षा का दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाना है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शुरू होंगे. शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन लिंक 07 फरवरी को लाइव होना था मगर एप्लीकेशन शुरू होने में कुछ देरी हो रही है. NTA कुछ ही समय में रजिस्ट्रेशन लिंक वेबसाइट पर लाइव करने जा रहा है.
NTA ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के पेपर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जल्द ही सेशन 1 पेपर 2 के रिजल्ट भी रिलीज़ किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने एग्जाम रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा. JEE Main सेशन 1 पेपर 2 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर लाइव होंगे.
JEE Main Session 2 Registration 2023: रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन करें और अपना फॉर्म भर दें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
ये हैं जरूरी डेट्स
जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in