JEE Main Admit Card 2022 Session 2 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main) 2022 जुलाई सेशन-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होंगे, वे अपने हॉल टिकट एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी. BE, BTech, BPlanning और BArch उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होगी.
जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद क्या करें?
जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना नाम और पता, फोटो और बाकी पर्सनल डिटेल्स चेक कर लें और सुनिश्चित करें. इसके अलावा अपना एग्जाम सेंटर चेक करें. जेईई मेन एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग समय भी लिखा होगा.
JEE Main Admit Card 2022 Session 2: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर फ्लैश हो रहा, 'JEE Main Session 2 Admit Card link' ओपन करें.
स्टेप 3: अब अपनी लॉग इन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.
JEE Main Admit Card 2022 Session 2 Download Link
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेईई मेन सेशन 2 में उम्मीदवारों की संख्या में काफी गिरावट आई है, क्योंकि पिछली बार परीक्षा देने वाले 769589 छात्रों की तुलना में इस बार 629778 छात्रों ने सेशन 2 में उपस्थित होंगे. JEE Main 2022 सेशन 1 का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है. पेपर 1 के लिए लगभग 8,72,432 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,69,589 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
aajtak.in