JEE Mains 2024: जारी हुई जेईई मेन्स बीटेक-बीई पेपर-1 की एग्जाम सिटी स्लिप, ध्यान रखें ये बात

JEE Main 2024 Exam City Slip Released: एनटीए ने 24 जनवरी को आयोजित होने वाले पेपर बी.आर्क और बी.प्लानिंग के बाद बीटेक और बीई परीक्षा के लिए जेईई मेन्स एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. ये परीक्षा 27 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक चलेगी.

Advertisement
JEE Main 2024 Exam City Slip Out JEE Main 2024 Exam City Slip Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

JEE Mains 2024 Exam City Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बी.आर्क और बी. प्लानिंग के बाद बीटेक और बीई परीक्षा के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Mains 2024) की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीटेक और बीई सब्जेक्ट के लिए जेईई मेन्स सेशन-1 का फॉर्म भरा था, वे अब जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एनटीए ने 24 जनवरी को आयोजित होने वाले पेपर 2ए (बी.आर्क), पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों) की एग्जाम सिटी स्लिप 12 जनवरी को जारी की थी. ध्यान रहे, उम्मीदवार इसे एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card) न समझें, ये केवल एग्जाम सेंटर लोकेशन की जानकारी देने के लिए जारी की गई स्लिप है. एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

JEE Main 2024 Exam City Slip: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
स्टेप 1: एनटीए जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'JEE Main advance city slip download link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि, पाठ्यक्रम और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: दिए गए क्रेडेंशियल सबमिट करें.
स्टेप 5: जेईई परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्डकॉपी ले लें.

Advertisement

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

जेईई मेन एग्जाम 2023 डेट
27, 28, 29, 30, 31 जनवरी से 1 फरवरी के लिए निर्धारित, जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. बीई और बीटेक के प्रश्न पत्र में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के दो खंड शामिल हैं, प्रत्येक खंड ए में 20 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) और खंड बी में 10 संख्यात्मक प्रश्न शामिल हैं.

यहां देखें जरूरी नोटिस

बता दें कि जेईई (मेन) 2024 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 फरवरी, 2024 से 2 मार्च, 2024 (रात 09:00 बजे तक) तक खुली रहेगी. सेशन 2 की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement