IIT JEE Advanced Result 2024 Out: इस Direct Link पर चेक करें जेईई एडवांस्ड रिजल्ट, इंदौर के वेद लाहोटी बने टॉपर

IIT JEE Advanced Result 2024, Toppers List: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है, अब आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी.

Advertisement
IIT JEE Advanced 2024 Result Out IIT JEE Advanced 2024 Result Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

IIT JEE Advanced Result 2024 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने आज 9 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2024) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार, 26 मई को आयोजित हुए जेईई एडवांस्ड में बैठे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त मार्क्स, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और कैटेगरी रैंक लिस्ट शामिल होगी. आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड के साथ-साथ फाइनल आंसर-की (JEE Advanced Final Answer Key 2024) भी जारी कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: LIVE जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, 355/360 अंक लाकर वेद लाहोटी बने टॉपर, देखें लेटेस्ट अपडेट्स

IIT JEE Advanced Toppers 2024: वेद लाहोटी और द्विजा धर्मेशकुमार पटेल बने टॉपर

इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने आईआईटी दिल्ली जोन से 360 में से 355 अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल जीपीई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 में टॉप रैंक वाली महिला उम्मीदवार बनी हैं. वे जेईई एडवांस्ड में 332/360 अंक प्राप्त किए हैं.

48,248 छात्र पास हुए

पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित हुए 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.

How to Check JEE Advanced Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

JEE Advanced Result 2024 Direct Link

IIT, NIT में एडमिशन के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी. बता दें कि IIT एंट्रेंस एग्जाम 26 मई, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. उत्तर कुंजी 2 जून को जारी की गई थी. JEE मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को ही JEE एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है. इस साल JEE एडवांस के कट ऑफ अंक बढ़ गए थे. JEE मेन 2024 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत थी, जबकि साल 2023 में यह 90.7 और 2022 में 88.4 थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement