JEE Toppers के लिए आज भी पहली पसंद है IIT बॉम्बे, जानिए क्यों और क्या है खास बातें

IIT Admission: आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, जेईई-एडवांस्ड के टॉप 1000 रैंकर्स में से टॉप 10, टॉप 25 में से 24, टॉप 50 में से 47, टॉप 75 में से 66, टॉप 100 में से 72, टॉप 500 में से 179 और टॉप 1000 में से 246 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है.

Advertisement
आईआईटी बॉम्बे आईआईटी बॉम्बे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

IIT Admission: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे पहली पसंद बन रहा है.  पिछले साल की तरह इस बार भी JEE Advanced (एंट्रेंस एग्जाम) के टॉप रैंक होल्डर्स ने IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया है. संस्थान ने हाल ही में JEE-एडवांस्ड के टॉप 1000 रैंकर्स का डेटा घोषित किया, जिनमें से 246 स्टूडेंट्स ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम की पढ़ाई के लिए IIT बॉम्बे को चुना है.

Advertisement

जुलाई में संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए IIT में विभिन्न UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग राउंड का समापन किया. हालांकि, इस साल JoSAA के लिए IIT मद्रास आयोजन कर रहा था, लेकिन इसने सीट अलॉटमेंट से संबंधित कोई जानकारी घोषित नहीं की. अब आईआईटी बॉम्बे ने एडमिशन को लेकर एक डेटा जारी किया है.

आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, जेईई-एडवांस्ड के टॉप 1000 रैंकर्स में से टॉप 10, टॉप 25 में से 24, टॉप 50 में से 47, टॉप 75 में से 66, टॉप 100 में से 72, टॉप 500 में से 179 और टॉप 1000 में से 246 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है. बता दें कि 2023-24 और 2022-23 में भी जेईई एडवांस्ड के टॉप 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया था.

Advertisement

नए स्टूडेंट्स का स्वागत करते हुए, संस्थान के निदेशक प्रो. शिरीष केदारे ने कहा, “मुझे गर्व है कि जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में टॉप रैंकर्स के लिए आईआईटी बॉम्बे पसंदीदा संस्थान बना हुआ है. हम छात्रों का स्वागत करते हैं और उन्हें उनकी आकांक्षाओं और लक्ष्यों के अनुकूल सर्वोत्तम शैक्षणिक मार्ग चुनने के लिए बधाई देते हैं.”

टॉपर्स की पहली पसंद क्यों बना हुआ है आईआईटी बॉम्बे?

भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक, आईआईटी बॉम्बे, हमेशा टॉपर्स की पहली पसंद रहा है. आइए जानते हैं इसके 10 कारण क्या हैं-

1. एकेडमिक एक्सीलेंस: भारत में इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में लगातार टॉप रैंक पर है. इंटरनेशनल लेवल फैकल्टी, व्यापक पाठ्यक्रम और शोध के अवसर आईआईटी बॉम्बे को एकेडमिक एक्सीलेंस का केंद्र बनाते हैं. 
2. शोध और विकास: आईआईटी बॉम्बे में देश की सबसे आधुनिक प्रयोगशालाएं हैं, जो छात्रों को नई तकनीकों से रूबरू कराती हैं. संस्थान शोध पर विशेष ध्यान देता है और छात्रों को अपने शोध कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है.
3. कैम्पस प्लेसमेंट: भारत और दुनिया की प्रमुख कंपनियां आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं. छात्रों को यहां बेहद आकर्षक पैकेज ऑफर किए जाते हैं.
4. संसाधन: संस्थान की लाइब्रेरी और सूचना केंद्र छात्रों को अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराता है. इसके अलावा हाईस्पीड का इंटरनेट छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन और शोध के लिए सक्षम बनाता है.
5. फैकल्टी: आईआईटी बॉम्बे में देश के कुछ सबसे प्रतिभाशाली और अनुभवी संकाय सदस्य हैं. फैकल्टी मैंबर्स छात्रों के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ते हैं और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.
6. कैम्पस लाइफ: भारत के फाइनेंशियल हब मुंबई में स्थित होने के कारण, आईआईटी बॉम्बे में छात्र जीवन बेहद एक्टिव माना जाता है. विभिन्न क्लब और संगठन छात्रों को अपने कौशल विकसित करने के अवसर प्रदान करते हैं. संस्थान में कला और संस्कृति के लिए भी पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं.
7. स्टार्टअप इकोसिस्टम: आईआईटी बॉम्बे स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई पहल करता है. छात्रों को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement