IIT Admission: बिना GATE आईआईटी कानपुर में पाएं एडमिशन, इस ई-मास्टर्स कोर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें फीस

IIT Admission Without GATE: बिजनेस लीडरशिप में ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स की क्लासेस वीकेंड में लाइव इंटरैक्टिव आधारित होंगी. यह कोर्स एक से तीन साल में पूरा किया जा सकेगा. इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर 31 अक्टूबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
आईआईटी कानपुर आईआईटी कानपुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

IIT Admission Without GATE: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने बिना इंजीनियरिंग में जॉइंट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) के आईआईटी में पढ़ाई करने का मौका दिया है. आईआईटी कानपुर ने डिजिटल युग में व्यवसायों को फलने-फूलने में सहायता करने और पेशेवरों को लीडरशिप स्किल से लैस करने के लिए बिजनेस लीडरशिप में ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स लॉन्च किया है.

बिना GATE ले सकते हैं एडमिशन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IITK) द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, इस कोर्स का मकसद प्रोफेशनल्स को मॉर्डन बिजनेस गतिशीलता की समझ के साथ सशक्त बनाना है, जो लोगों को कॉर्पोरेट परिदृश्य की जटिलताओं से निपटने के लिए जरूरी स्किल और अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. इकोनॉमिक्स साइंसेज डिपार्टमें द्वारा डिजाइन किया गया यह प्रोग्राम आधुनिक व्यावसायिक गतिशीलता की समझ प्रदान करता है और यह एक कार्यकारी-अनुकूल कार्यक्रम है जिसमें आवेदन के लिए GATE स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है.

Advertisement

वीकेंड पर होंगी ऑनलाइन क्लासेस
बिजनेस लीडरशिप में ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स की क्लासेस वीकेंड में लाइव इंटरैक्टिव आधारित होंगी. यह कोर्स एक से तीन साल में पूरा किया जा सकेगा. करिकुलम में 60-क्रेडिट संरचना शामिल है जिसमें 3 कोर मॉड्यूल, 10 टेक्नोलॉजी बेस्ड मॉड्यूल और एक कैपस्टोन प्रोजेक्ट शामिल है. 

करियर बनाने के कई मौके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआईटी कानपुर इस कोर्स के माध्यम से प्रतिभागियों को आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट सेल, इनक्यूबेशन सेल और पूर्व छात्रों से संपर्क बनाने का मौका देगा, जिससे करियर की संभावनाएं और नेटवर्किंग के अवसर बढ़ेंगे.

आवेदन प्रक्रिया और फीस
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कोर्स की फीस 8 लाख रुपये है. इसमें रजिस्ट्रेशन फीस 40,000 रुपये, एडमिशन फीस 1,60,000 रुपये, मॉड्यूल फीस 45,000 रुपये और 60,000 रुपये तिमाही शुल्क शामिल है.

Advertisement

600 से ज्यादा ने लिया एडमिशन
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रोग्राम एक गतिशील डिजिटल परिदृश्य की आवश्यकताओं को शामिल करने के लिए एक गहन शिक्षण प्रारूप को अपनाता है, जिसमें आईआईटी कानपुर कैंपस का दौरा, फैकल्टी और प्रोफेशनल्स के साथ संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है. अभी तक 600 से ज्यादा उम्मीदवार आईआईटी कानपुर के इस ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले चुके हैं.

बता दें कि इससे पहले आईआईटी कानपुर ने नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजीज में ई-मास्टर डिग्री कोर्स की शुरुआत की थी. इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर 31 अक्टूबर, 2023 तक इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैच जनवरी 2024 से शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement