दुबई में खुलेगा IIM का पहला इंटरनेशनल कैंपस, जानिए कब और कैसे होंगे एडमिशन

IIMA Dubai Campus: IIMA के डायरेक्टर प्रोफेसर भारत भास्कर और दुबई के अर्थव्यवस्था और पर्यटन विभाग के महानिदेशक हेलाल सईद आलमारी के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए. 

Advertisement
IIMA Dubai Campus IIMA Dubai Campus

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

IIMA Dubai Campus: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIMA) अब दुबई में अपना कैंपस बनाएगा. IIMA ने 8 अप्रैल को दुबई में कैंपस के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार (UAE) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते को IIMA की इंटरनेशनल जर्नी में मील का पत्थर माना जा रहा है.

IIMA के डायरेक्टर प्रोफेसर भारत भास्कर और दुबई के अर्थव्यवस्था और पर्यटन विभाग के महानिदेशक हेलाल सईद आलमारी के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए. 

Advertisement

दुबई में परिसर को दो फेज में बनाया जाएगा. पहले फेज में, IIMA दुबई इंटरनेशनल एकेडमिक सिटी (DIAC) के अंदर UAE सरकार द्वारा दी गई बिल्डिंग से काम करेगा. दूसरे फेज में, एक परमानेंट कैंपस बनाया जाएगा, इसके 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है.

IIMA Dubai Campus में कैसे होगा एडमिशन?
कामकाजी प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर के लिए एक वर्षीय फुलटाइम एमबीए को दुबई कैंपस में पहली पहल के रूप में पेश किया जाएगा. IIMA Dubai Campus में एमबीए प्रोग्राम सितंबर 2025 में शुरू होगा और पांच सत्रों तक जारी रहेगा. इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन करने के पांच साल के अंदर ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) या  ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRE) स्कोर के आधार पर होगा. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही जारी की जाएगी.

आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर भास्कर ने कहा, "दुबई ने ग्लोबल इंडस्ट्री के लीडर्स और इनोवेशन स्टार्टअप्स के साथ बातचीत करने का एक सुनहरा मौका दिया है. यह नया कैंपस न केवल मिडिल ईस्ट में हमारे पदचिह्न का विस्तार करेगा बल्कि भारत में हमारी एकेडमिक एक्सीलेंस को भी बढ़ाएगा." यह IIMA का पहला इंटरनेशनल कैंपस होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement