IGNOU Admissions 2023 Re-Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने, इग्नू एडमिशन 2023 के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की समय सीमा 15 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इग्नू जनवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अभी आवेदन दर्ज कर सकते हैं. पहले, री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 दिसंबर थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया है.
इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लास्ट डेट में छूट की जानकारी दी है. जो छात्र इग्नू के जनवरी सेशन की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें खुद को फिर से रजिस्टर करना होगा क्योंकि परीक्षा में बैठने से पहले यह अनिवार्य है. ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देख लें.
IGNOU Re-Registration 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: इग्नू री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया लॉगिन/रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन डिटेल्स की मदद से लॉगिन करें और अपना फॉर्म भर दें.
स्टेप 5: एडमिशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
इग्नू जनवरी 2023 के सभी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ओडीएल मोड और ऑनलाइन मोड के लिए जनवरी 2023 सत्र के लिए नए एडमिशन की लास्ट डेट 31 जनवरी, 2023 है. उम्मीदवार मास्टर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इग्नू रजिस्ट्रेशन वर्ष में दो बार आयोजित किए जाते हैं और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होता है.
अभी आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in