IGNOU Admission: जनवरी-2021 के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, यहां देखें डिटेल

जो अभ्यर्थी इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Advertisement
IGNOU Admission (Representational Images) IGNOU Admission (Representational Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू का पुन: पंजीकरण जनवरी 2021 साइकल के लिए फिर से शुरू किया गया है.  जो अभ्यर्थी इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

इग्नू के अनुसार, एमपी, एमपीबी और एमसीए कार्यक्रमों के लिए फिर से पंजीकरण एक दो दिनों में शुरू होगा. केवल वही अभ्यर्थी पुन: पंजीकरण करा सकते हैं जो पहले से ही विश्वविद्यालय द्वारा एक कार्यक्रम के लिए दाखिला ले चुके हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इग्नू के आधिकारिक बयान के अनुसार री रजिस्ट्रेशन यानी अगले वर्ष के लिए पंजीकरण होता है जो केवल स्नातक / स्नातकोत्तर / सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों में दो-तीन साल की अवधि में नामांकित छात्रों के लिए ही लागू होता है. इग्नू ने कहा कि उम्मीदवार अगले वर्ष या फिर अपने सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं, भले ही उन्होंने असाइनमेंट जमा किया हो या पिछले सेमेस्टर की टर्म-एंड परीक्षा में उपस्थित हुए हों. 

इग्नू गाइडलाइन 

इग्नू ने शिक्षार्थियों को फॉर्म जमा करने से पहले पोर्टल पर उपलब्ध निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध है. 

इससे पहले इग्नू ने अपने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जुलाई 2020 साइकल की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 नवंबर, 2020 तक कर दिया था. इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. इग्नू ने दिसंबर 2020 के सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement