ICSI CS May 2023: icsi.edu पर ऐसे करें CSEET का रजिस्ट्रेशन, देखें एग्जाम डेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

icsi.edu, ICSI CSEET May 2023 Registration begins: ICSI CS कार्यकारी जनवरी सेशन की प्रवेश परीक्षा (CSEET) के परिणाम घोषित करने के बाद, मई सेशन की परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
ICSI CSEET May 2023 session: जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ICSI CSEET May 2023 session: जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

ICSI CSEET May 2023 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2023) मई सेशन के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ICSI CSEET की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CSEET 2023 मई सत्र के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल, 2023 है.

ICSI CSEET मई 2023 सेशन का एग्जाम शनिवार, 06 मई, 2023 को आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा पास कर चुके हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का तरीका और जरूरी डॉक्यूमेंट्स नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2023) मई सेशन के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, उम्मीदवार के हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाणपत्र (कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र), कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र, कक्षा 10 और कक्षा 12 पास प्रमाण पत्र या मार्कशीट के अलावा पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड) की जरूरी होगी.

ICSI CSEET May 2023 session: जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज स्टूडेंट्स टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां दिए गए CSEET टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए पेज डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

यहां देखें जरूरी नोटिस-

बता दें कि ICSI CS कार्यकारी जनवरी सेशन की प्रवेश परीक्षा (CSEET) 07 और 09 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई थी और 18 जनवरी, 2023 को घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा में, 67.73% उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. ICSI CSEET परीक्षा 07 और 09 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। CSEET जनवरी 2023 का औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट अब उम्मीदवारों द्वारा उनके संदर्भ, उपयोग और रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को मार्कशीट की कोई फिजिकल कॉपी नहीं दी जाएगी. इसलिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ई रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement