ICAR Entrance Exam 2023: जारी हुईं AIEEA PG, AICE एग्‍जाम की डेट्स, यहां करें चेक

ICAR Entrance Exam 2023: परीक्षा देश भर के लगभग 89 शहरों में आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
ICAR Entrance Exam 2023 ICAR Entrance Exam 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

ICAR Entrance Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आईसीएआर प्रवेश परीक्षा 2023 की डेट्स की घोषणा कर दी है. AIEEA PG और AICE JRF/SRF परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी नोटिस देख सकते हैं और एग्‍जाम डेट चेक कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षाएं 09 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाएंगे.

Advertisement

परीक्षा देश भर के लगभग 89 शहरों में आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी.

ICAR Entrance Exam 2023: ऐसे डाउनलोड करें एग्‍जाम डेट का नोटिस
स्‍टेप 1: सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: होमपेज पर, आईसीएआर प्रवेश परीक्षा 2023 के नोटिस पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: एक नई pdf फाइल स्‍क्रीन पर खुलेगी जिसमें एग्‍जाम डेट की जानकारी होगी.
स्‍टेप 4: एग्‍जाम डेट नोट कर लें और एक कॉपी भी डाउनलोड कर लें.

एग्‍जाम एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले जारी होने की उम्‍मीद है. उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement