NEET UG: सरकारी कॉलेज पाने की राह होगी आसान, एक्‍सपर्ट से समझें कितना चाहिए स्‍कोर

NEET UG Admission 2022: MCC ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि AIQ काउंसलिंग का प्रोसेस सितंबर अंत या अक्‍टूबर के शुरुआत में शुरू हो सकता है. ऐसे में ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग MCC द्वारा अगले सप्‍ताह से ही शुरू हो सकती है. जानें सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए कितना स्‍कोर सेफ रहेगा.

Advertisement
NEET UG Admission 2022: NEET UG Admission 2022:

अमन कुमार

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

NEET UG Admission 2022: अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. ऑल इंडिया कोटा सीटों की काउंसलिंग अब कुछ ही समय में शुरू होने वाली है. NEET क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स अपने नीट स्‍कोर के आधार पर काउंसलिंग के माध्‍यम से अपने पसंद के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में MBBS, BDS, AYUSH कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे. उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि कम फीस वाले सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए अच्‍छा नीट स्‍कोर होना सबसे जरूरी है. ऐसे में कैंडिडेट्स अपने स्‍कोर को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं है कि उन्‍हें सरकारी कॉलेज मिलेगा भी या नहीं.

Advertisement

कितने स्‍कोर पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज
जो उम्‍मीदवार MBBS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्‍हें नीट परीक्षा में टॉप रैंकर्स में शामिल होना जरूरी है. सरकारी कोटे की सीटें काउंसलिंग में सबसे पहले भर जाती हैं. ऐसे में हमने मेडिकल एडमिशन एग्जिक्‍यूटिव रिया शर्मा से बात कर पता किया कि सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

उन्‍होंने बताया कि जनरल कैटैगरी के लिए सरकारी सीट पर एडमिशन पाने के लिए स्‍कोर 620 से अधिक होना चाहिए. OBC कैटेगरी के लिए भी कट-ऑफ लगभग इतना ही रहने की उम्‍मीद है. SC/ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 450 से अधिक स्‍कोर पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है.

BDS कोर्सेज़ के लिए कम रहता है कट-ऑफ
उन्‍होंने आगे कहा, 'BDS यानी डेंटल कोर्स में जनरल कैटेगरी के 590 से अधिक स्‍कोर वाले उम्‍मीदवार सरकारी कॉलेज पा सकते हैं. OBC कैंडिडेट्स के कट-ऑफ 575 और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 525 तक रह सकता है.

Advertisement

ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग MCC द्वारा अगले सप्‍ताह से ही शुरू हो सकती है. MCC ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि AIQ काउंसलिंग का प्रोसेस सितंबर अंत या अक्‍टूबर के शुरुआत में शुरू हो सकता है. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement