Gujarat NEET UG Counselling 2020: राउंड 1 मेरिट लिस्‍ट जारी, यहां देखें कट-ऑफ स्‍कोर

Gujarat NEET UG Counselling Round 1 Merit List 2020 @medadmgujarat.org: 30 मेडिकल, 13 डेंटल, छह आयुर्वेदिक और 11 होम्योपैथिक कॉलेजों में मेडिकल की 5,298, डेंटल की 1,219, आयुर्वेदिक की 432 और 814 होम्योपैथिक सहित कुल 7,763 सीटों पर एडमिशन के लिए समिति द्वारा मेरिट जारी की गई है. सभी कैटेगरीज़ के तहत कुल 24,398 उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रशन किया है.

Advertisement
Gujarat NEET UG Counselling 2020 Gujarat NEET UG Counselling 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • कुल 24,398 उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रशन किया है
  • ओर‍िजिनल डॉक्‍यूमेंट्स शुक्रवार 05 दिसंबर तक जमा करने होंगे

Gujarat NEET UG Counselling Round 1 Merit List 2020 @medadmgujarat.org: एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशनल कोर्सेज (ACPUGMEC) ने 26 नवंबर को मेडिकल अंडरग्रेजुएट सीटों पर एडमिशन के लिए पहले राउंड के बाद मेरिट लिस्ट घोषित कर दी.

इस वर्ष कटऑफ रैंक में औसतन 40 मार्क्‍स की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. 30 मेडिकल, 13 डेंटल, छह आयुर्वेदिक और 11 होम्योपैथिक कॉलेजों में मेडिकल की 5,298, डेंटल की 1,219, आयुर्वेदिक की 432 और 814 होम्योपैथिक सहित कुल 7,763 सीटों पर एडमिशन के लिए समिति द्वारा मेरिट जारी की गई है. सभी कैटेगरीज़ के तहत कुल 24,398 उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रशन किया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पहले राउंड के एडमिशन के बाद यह देखा गया है कि NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) स्कोर के कारण मेरिट इस साल अधिक हो गई है. पिछले साल की तुलना में कट-ऑफ औसतन 30-40 नंबर बढ़ गया है. अक्टूबर में घोषित NEET Result 2020 के बाद, छात्रों ने यह भी कहा था कि इस वर्ष परीक्षा तुलनात्मक रूप से आसान थी. समिति के एक अधिकारी ने कहा, "कुछ संस्थानों में कट-ऑफ 30 नंबरों से बढ़ गई है जबकि अन्य में 50 नंबरो की वृद्धि हुई है. कट-ऑफ इंस्टिट्यूट के अनुसार अलग अलग भी हैं."

अलॉट की गई 5,298 मेडिकल सीटों में से 2040 ओपन कैटेगरी से और 230 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से हैं. जिन छात्रों को सीटें अलॉट की गईं थीं, उनके लिए 26 नवंबर को फीस जमा की गई थी. अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज शुक्रवार 05 दिसंबर तक जमा करने होंगे. जिन संस्थानों को अभी अनुमोदन और मान्यता का इंतजार है, उन्हें भी प्रवेश के इस राउंड में शामिल किया जाएगा. 

Advertisement

मेरिट लिस्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement