गुजरात की 15 सरकारी यूनिवर्सिटीज में आवेदन की तारीख बढ़ी, ये है लास्ट डेट

गुजरात की सरकारी यूनिवर्सिटीज में इस साल प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ध्यान दें. विश्वविद्यालयों की तरफ से आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास एडमिशन पाने के लिए आवेदन करने के चार दिन का समय और है.

Advertisement
Gujarat Government Universities Admission Gujarat Government Universities Admission

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

गुजरात की 15 सरकारी यूनिवर्सिटीज ने स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखकर बीएससी, बीकॉम, बीए, बीबीए, बीएससी ऑनर्स समेत ग्रेजुएशन के प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए GCAS (गुजरात कॉमन एडमिशन सर्विसेज) पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. 1 अप्रैल से जारी इस प्रक्रिया की अंतिम तारीख 28 अप्रैल थी, जिसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 2 जून 2024 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

इतने स्टूडेंट्स करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

अब तक प्राप्त हुए आंकड़ोंं पर नज़र डालें तो 4,39,865 स्टूडेंट्स ने गुजरात की 15 सरकारी यूनिवर्सिटीज में बीएससी, बीकॉम, बीए, बीबीए, बीएससी ऑनर्स समेत ग्रेजुएशन के प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से 2,63,115 स्टूडेंट्स ने फीस भी भर दी है. अभी भी काफी स्टूडेंट्स ऐसे बाकी हैं, जिन्होंने फीस जमा नहीं की है. नया शैक्षिक सत्र के एडमिशन खत्म होने से पहले सभी स्टूडेंट्स को फीस जमा करना अनिवार्य है.

एडमिशन कराने की अंतिम तारीख 2 जून

बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन फीस भरी नहीं है. अलग-अलग यूनिवर्सिटीज और कॉलेज की तरफ से रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का सरकार से आग्रह किया गया था. जिसके बाद GCAS (गुजरात कॉमन एडमिशन सर्विसेज) पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 2 जून कर दी गई. साथ ही में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि जून के अंत में नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू करने की योजना होने की वजह से रजिस्ट्रेशन या फ़ीस भरने के लिए तारीख आगे बढ़ाई नहीं जाएगी इसलिए सभी स्टूडेंट्स अपने फॉर्म सबमिट करें.

Advertisement

बता दें कि 2 जून के बाद रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास अपना दाखिला करवाने के लिए 4 दिन का समय ही बचा है. दाखिला कराने के लिए छात्र-छात्राओं को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, प्रमाणपत्र आदि जमा करना जरूरी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement