DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पाने का एक और मौका दिया है. आज (11 सितंबर) को डीयू के कई कोर्स में खाली सीटों के चलते स्पॉट एडमिशन का दूसरा राउंड की एंट्री आज से शुरू होने जा रही है. डीयू आज स्पॉट राउंड 2 के रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट डीयू एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
दरअसल, यूजी एडमिशन के कई राउंड के बाद भी कई बीएससी, कुछ भाषा और बीकॉम कोर्स में अभी भी सीटें खाली हैं. रिजर्व कैटेगरी में, डीयू के के कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों में साइंस कोर्ट की भी सीटें खाली हैं.
15 सितंबर तक जमा करें एडमिशन फीस
पिछले साल के मुकाबले सबसे अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने के बावजूद, बीकॉम और बीकॉम (ऑनर्स) दोनों प्रोग्राम में अभी भी कई सीटें खाली हैं. उम्मीदवारों को अलॉट सीटों को 13 सितंबर तक स्वीकार करना होगा. उम्मीदवारों द्वारा एडमिशन फीस के ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीख 15 सितंबर शाम 5 बजे तक है.
इन कॉलेजों में अभी भी खाली हैं सीटें
मिरांडा हाउस में कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस के साथ बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंस प्रोग्राम के लिए वर्तमान में सात खाली सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा, मिरांडा हाउस में फिजिक्स (ऑनर्स) प्रोग्राम के लिए छह सीटें खाली हैं. एसजीटीबी खालसा कॉलेज में फिजिक्स (ऑनर्स) प्रोग्राम के लिए 12 सीटें बची हैं. सेंट स्टीफंस कॉलेज फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों में बीएससी प्रोग्राम की सीटें ऑफर कर रहा है.इनमें फिजिक्स प्रोग्राम की छह और केमिस्ट्री साइंस प्रोग्राम में तीन सीटें खाली हैं.
यहां देखें डीयू में खाली सीटों की डिटेल्स-
फिर नहीं मिलेगा एडमिशन का मौका!
आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है, "उम्मीदवारों को एडमिशन वेबसाइट पर दिख रही उपलब्ध सीटों का रिव्यू और चुनने की सलाह दी जाती है. उन उम्मीदवारों के लिए जिन्हें पहले स्पॉट एडमिशन राउंड (यदि लागू हो) में सीट की पेशकश की गई थी, लेकिन एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहे , इसके बाद स्पॉट राउंड में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा. साथ ही स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान 'अपग्रेडिंग' या 'वापस लेने' का कोई विकल्प नहीं होगा. स्पॉट एडमिशन राउंड में अलॉटेड सीट को अंतिम माना जाएगा."
डीयू यूजी स्पॉट राउंड-2 का शेड्यूल
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले जारी एक नोटिफिकेशन के जरिये जानकारी दी थी कि अगर जरूरत पड़ी तो विश्वविद्यालय बाद के चरण में अधिक स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा कर सकता है. उम्मीदवारों को नियमित आधार पर एडमिशन वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
aajtak.in