DU UG Admissions 2022: डीयू मिड एंट्री प्रोविजन के आवेदन शुरू, फेज-I, II वाले उम्मीदवार उठाएं लाभ

DU UG Admissions 2022 Mid entry Registration Open: मिड-एंट्री प्रोविजनल के माध्यम से, जो छात्र या तो सीएसएएस फेज I में आवेदन करने में विफल रहे या फेज II को पूरा नहीं कर सके, वे सीएसएएस के तीसरे राउंड में शामिल हो सकेंगे. डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.

Advertisement
DU UG Admissions 2022 DU UG Admissions 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले (DU UG Admission 2022) के लिए मिड एंट्री प्रक्रिया शुरू की है. CSAS फेज I और फेज II के छात्र डीयू आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से मिड एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीयू ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. ऑनालइन आवेदन आज, 05 नवंबर 2022 सुबह 10 बजे शुरू हो चुके हैं.

Advertisement

डीयू यूजी एडमिशन मिड एंट्री प्रोविजन के लिए ऑनलाइन लिंक आज, 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से एक्टिव हो गया है, उम्मीदवार 7 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. यह नए आवेदकों के लिए मिड-एंट्री का प्रावधान और उन उम्मीदवारों के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प प्रदान करेगा जो पहले से ही दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन ले चुके हैं.

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'दो दिन की विंडो अब सुबह 10:00 बजे एक्टिव होगी और सोमवार, 07 नवंबर, 202 शाम 4:59 बजे तक नए आवेदकों के लिए मिड-एंट्री के प्रावधान के साथ और उन उम्मीदवारों के लिए अपग्रेडेशन के विकल्प के साथ जो पहले से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में एडमिशन ले चुके हैं.'

मिड-एंट्री प्रोविजनल के माध्यम से, जो छात्र या तो सीएसएएस फेज I में आवेदन करने में विफल रहे या फेज II को पूरा नहीं कर सके, वे सीएसएएस के तीसरे राउंड में शामिल हो सकेंगे. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरे राउंड के अलॉटमेंट के लिए खाली सीटों की सूची भी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- entry.uod.ac.in पर सीएसएएस राउंड 3 खाली सीटों की डिटेल्स देख सकते हैं। सीएसएएस की तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी होगी, उम्मीदवार 13 नवंबर तक सीटों को 'स्वीकार' कर सकते हैं. इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से अंडरग्रेजुएट (UG) प्रवेश आयोजित कर रहा है.

ये रहा डीयू यूजी एडमिशन 2022 मिड एंट्री का नोटिस

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement