DU SOL Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन एडमिशन 3 जून से, जानें CUET स्कोर चाहिए या नहीं?

DU SOL Admission 2024: जो छात्र डीयू एसओएल में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे एसओएल की वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर ई-प्रॉस्पेक्टस चेक कर सकते हैं और एडमिशन से जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं. प्रॉस्पेक्टस में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स, प्रस्तावित पाठ्यक्रमों, प्रवेश मानदंड और अन्य जरूरी दिशानिर्देशों के बारे में डिटेल्ड जानकारी दी गई है.

Advertisement
DU SOL Admission 2024 DU SOL Admission 2024

अनमोल नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

DU SOL Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अपनी प्रवेश प्रक्रिया के जरूरी डिटेल्स की घोषणा की है. अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 जून, 2024 से शुरू होगी. हालांकि एडमिशन प्रक्रिया की लास्ट डेट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (UGC-DEB) और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा निर्धारित की जाएगी.

Advertisement

CUET स्कोर की जरूरत होगी या नहीं?
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने जरूरी घोषणा करते हुए यह साफ कर दिया है कि यूजी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन एमबीए और लाइब्रेरी साइंसेज को छोड़कर पीजी पाठ्यक्रमों के लिए, सीयूईटी स्कोर की जरूरत होगी. इस फैसले से भावी छात्रों के लिए एडमिशन प्रक्रिया काफी आसान और सुव्यवस्थित होने की संभावना है.

ई-प्रॉस्पेक्टस जारी, यहां करें चेक
जो छात्र डीयू एसओएल में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे एसओएल की वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर ई-प्रॉस्पेक्टस चेक कर सकते हैं और एडमिशन से जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं. प्रॉस्पेक्टस में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स, प्रस्तावित पाठ्यक्रमों, प्रवेश मानदंड और अन्य जरूरी दिशानिर्देशों के बारे में डिटेल्ड जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक दाख‍िले में सिंंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगा आरक्षण, जान‍िए- कैसे मिलेगा फायदा

Advertisement

ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल
जो स्टूडेंट्स, डीयू एसओल से यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे एसओएल एडमिशन पोर्टल https://soladmission.samarth.edu.in](https://soladmission.samarth.edu.in और https://soladmission.samarth.edu.in/pg पर विजिट कर सकते हैं.

इन छात्रों को मिलेगा वित्तीय सहायता योजना का फायदा
एसओएल अलग-अलग वित्तीय योजनाओं के माध्यम से छात्रों की सहायता करता है. जो छात्र इस योजना का फायदा उठा सकते हैं उन्हें निम्न कैटेगरी में रखा गया है- 

  • बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति (PwBD)
  • अनाथ (प्रति कार्यक्रम 2 सीटें, कुल 8 सीटों की सीमा के साथ)
  • सशस्त्र बल और केंद्रीय पुलिस सशस्त्र बल के जवान
  • ट्रांसजेंडर व्यक्ति
  • एसओएल/विश्वविद्यालय कर्मचारी और उनके वार्ड
  • 8.5 और उससे अधिक सीजीपीए वाली मेधावी छात्राएं
  • समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

यह भी पढ़ें: Career without CUET: सीयूईटी परीक्षा में फेल हो गए या मनपसंद कॉलेज नहीं मिला तो क्या करें? ये हैं बेस्ट ऑप्शन

फीस माफी और अनंतिम प्रवेश प्रमाण पत्र
एडमिशन की लास्ट डेट तक रेगुलर मोड में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र पूरी फीस माफ़ी के पात्र हैं. इसके अलावा, अनुरोध करने पर 500 रुपये के शुल्क पर एक अनंतिम प्रवेश प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए, छात्रों को एसओएल वेबसाइट और बताए गए एडमिशन पोर्टल पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement