DU NCWEB Admission 2023: पहली कट-ऑफ जारी, यहां करें चेक, 17 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन

DU NCWEB Admission first cut off list 2023: DU NCWEB पहली कट-ऑफ 2023 के आधार पर ऑनलाइन एडमिशन 17 अगस्त से शुरू होगा और 19 अगस्त तक जारी रहेगा. स्टडेंट्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अपना कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.

Advertisement
DU Admission 2023 (सांकेतिक तस्वीर) DU Admission 2023 (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

DU NCWEB Admission First Cut Off: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) बीए, बीकॉम एडमिशन 2023 के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. डीयू एनसीडब्ल्यूईबी एडमिशन 2023 प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी. स्टडेंट्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अपना कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.

DU NCWEB पहली कट-ऑफ 2023 के आधार पर ऑनलाइन एडमिशन 17 अगस्त से शुरू होगा और 19 अगस्त तक जारी रहेगा. कॉलेज ने योग्यता परीक्षा में श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक अधिसूचित किए हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार,  "शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के बीए (कार्यक्रम) और बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट वेबसाइट www.du.ac.in पर मंगलवार, 15 अगस्त, 2023 को अधिसूचित / प्रदर्शित की जा रही है. ऑनलाइन प्रवेश गुरुवार, 17 अगस्त, 2023 से शुरू होगा."

Advertisement

बीकॉम के लिए डीयू एनसीवेब की पहली कट-ऑफ 2023
इस साल मिरांडा हाउस में बीकॉम के लिए सबसे ज्यादा कट-ऑफ सामान्य वर्ग के लिए गिरकर 89 हो गई है. पिछले साल बीकॉम में दाखिले के लिए जीसस एंड मैरी कॉलेज में सबसे ऊंची कटऑफ 95 थी. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए डीयू एनसीडब्ल्यूईबी की पहली कट-ऑफ 2023 यहां दी गई है.

DU colleges Cut-off: यहां चेक करें

  • मिरांडा कॉलेज: 89
  • हंसराज कॉलेज: 88
  • एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स: 78
  • केशव महाविद्यालय: 76
  • एसपीएम कॉलेज: 75
  • मैत्रेय महाविद्यालय: 73
  • जीसस एंड मैरी कॉलेज: 72
  • जेडीएम कॉलेज: 72
  • माता सुंदरी कॉलेज: 72
  • राजधानी कॉलेज: 72

बीए प्रोग्राम के लिए, मिरांडा हाउस में फिर से बीए इतिहास और राजनीति विज्ञान के लिए 91 और बीए अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के लिए 90 की उच्चतम कट-ऑफ है. बता दें कि डीयू एनसीडब्ल्यूईबी 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश देता है. हालांकि, विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) को अपनाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement