नीट पीजी काउंसलिंग के मॉप अप राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 सितंबर को पूरी होने वाली है. इस बीच यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट एसोसिएशन (UDFA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को पत्र लिखकर एनईईटी पीजी 2023 क्वालीफाइंग कटऑफ में कमी की मांग की है. पत्र में लिखा है, 'हजारों एमबीबीएस पास आउट जो एनईईटी पीजी 2023 में शामिल हुए थे, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शामिल होने की इच्छा रखते हैं. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए वर्तमान पात्रता मानदंड के अनुसार, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्रता कट-ऑफ अंक कम न होने के कारण, वर्तमान में बड़ी संख्या में पीजी सीटें खाली हैं.'
12 सितंबर को बंद होंगे काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
नीट पीजी क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स में कमी की मांग का कारण बताते हुए, डॉ लक्ष्य मित्तल ने कहा, नीट पीजी काउंसलिंग 2023 में उपस्थित होने के लिए वर्तमान पात्रता मानदंड के कारण बड़ी संख्या में सीटें खाली हो रही हैं. यूडीएफए एसोसिएशन ने उल्लेख किया कि नीट पीजी काउंसलिंग के मॉप अप राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 सितंबर को समाप्त हो जाएगी और कहा कि यदि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड कट ऑफ अंक कम नहीं करता है, तो यह उम्मीदवारों के लिए अन्याय होगा.
बयान में कहा गया है, 'यदि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड चल रही काउंसलिंग में भाग लेने के लिए योग्यता कट-ऑफ प्रतिशत को कम करने में संशोधन नहीं करता है, तो सीटें खाली रह जाएंगी. जो स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक संभावित उम्मीदवारों के लिए अन्यायपूर्ण होगा. चालू शैक्षणिक वर्ष में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में खाली सीटें बर्बाद हो जाएंगी.
मॉप-अप और स्ट्रे राउंड के लिए मिल सकेगा मौका!
लेटर में आगे लिखा है कि भारत को बड़ी संख्या में विशेषज्ञों की आवश्यकता है, और आवश्यकता को NEET PG 2023 के पात्रता मानदंड को कम करके पूरा किया जा सकता है. डॉक्टर के निकाय ने सरकार से NEET PG 2023 के क्वालीफाइंग कट ऑफ पर्सेंटाइल को महत्वपूर्ण स्तर तक कम करने का अनुरोध किया ताकि सभी नैदानिक और गैर-नैदानिक पदों को भरा जा सके. उन सभी एमबीबीएस डॉक्टरों और विभिन्न अभ्यावेदन की ओर से यूडीएफए, एनएमसी से अनुरोध करता है कि कृपया कम योग्यता कट-ऑफ प्रतिशत को तत्काल प्रभाव से जारी करें ताकि उन्हें चल रहे एनईईटी पीजी 2023 मॉप-अप और स्ट्रे राउंड में उपस्थित होने का उचित मौका मिल सके.
नीट पीजी 2023 कट-ऑफ अंक (800 में से):
सामान्य/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 50th पर्सेंटाइल (291 मार्क्स), सामान्य-PwBD के लिए 45th पर्सेंटाइल (274 मार्क्स) और एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के PwBD सहित) के लिए 40th पर्सेंटाइल (257 मार्क्स)
पहले भी कम हुई थी नीट पीजी कट-ऑफ
बता दें कि पिछले साल (2022) की परीक्षा के बाद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के परामर्श से, NBE को एक पत्र लिखकर NEET PG 2022 कट-ऑफ में कमी करने के लिए कहा था. जिसके बाद सभी श्रेणियों में कट-ऑफ अंक 15 प्रतिशत कम कर दिए गए थे.
अनमोल नाथ