Delhi EWS Admission 2022: गरीब बच्चों के लिए खाली हैं 10,000 से ज्यादा सीटें, इस लिंक से करें आवेदन

Delhi EWS Admission 2022 Application Form: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल की क्लासेस में अभी भी लगभग 10,329 सीटें खाली हैं. अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement
Delhi EWS Admission 2022: जल्द करें आवेदन Delhi EWS Admission 2022: जल्द करें आवेदन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

Delhi EWS Admission 2022 Application Form: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिजस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदी है. जिन अभिभावकों ने अभी तक एंट्री लेवल की क्लासेस में एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने शैक्षणिक सत्र 2022 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूहों (DG) और विशेष जरूरतों वाले बच्चों (CWSN) कैटेगरी के बच्चों के लिए फ्रेश एप्लीकेशन मांगे थे. अभिभावकों को 03 अक्टूबर से एप्लीकेशन फॉर्म भरने का मौका दिया गया था. आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 है.

Advertisement

14 अक्टूबर को हो सकती है जरूरी घोषणा

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल की क्लासेस में अभी भी लगभग 10,329 सीटें खाली हैं. इनमें EWS/DG कैटेगरी की 5,881 सीटें और CWSN कैटेगरी की 4,448 खाली सीटें शामिल हैं. जारी सर्कुलर में बताया था कि ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ की संभावित तिथि और समय की घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी.

खाली रह गई थी 10,000 से ज्यादा सीटें

विभाग ने एक सर्कुलर में कहा कि 3 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के बावजूद, निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में लगभग 10,329 सीटें अभी भी खाली हैं. डीओई ने डीएसईएआर 1973 और आरटीई एक्ट 2009 के तहत मान्यता प्राप्त निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों (अल्पसंख्यक स्कूलों को छोड़कर) में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस / डीजी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के तहत प्रवेश के लिए एडजस्टमेंट राउंड को छोड़कर पहले ही मुख्य कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ का आयोजन किया है.

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर

निदेशालय ने दो हेल्पलाइन नंबर - 8800355192 और 9818154069 भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि एडमिशन पाने वाले बच्चों के माता-पिता शिकायत या प्रश्न दर्ज कर सकें. ये हेल्पलाइन नंबर सप्ताह के दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एक्टिव रहेंगे.

Delhi EWS/DG Admission 2022 Application Form Link

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement