CUET UG कैंडिडेट्स को UGC ने दी राहत, बगैर फीस आंसर की पर दर्ज कर सकते हैं ऑब्‍जेक्‍शन

CUET UG Ruckus: यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि NTA अब फाइनल आंसर की रिलीज़ करने से पहले हर रात सही प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. इस दौरान स्‍टूडेंट्स को बिना किसी फीस के किसी भी सवाल पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा.

Advertisement
UGC Chairman M Jagadesh Kumar (File Photo) UGC Chairman M Jagadesh Kumar (File Photo)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

CUET UG Ruckus: सीयूईटी यूजी आंसर की जारी होने के बाद से बड़ी संख्‍या में स्‍टूडेंट्स परेशान हैं. आंसर की में कई सवालों के जवाब गलत होने से स्‍टूडेंट्स अपने स्‍कोर को लेकर संशय में हैं. प्रतिप्रश्‍न ऑब्‍जेक्‍शन की फीस 200 रुपये है जिसके चलते कई स्‍टूडेंट्स ने हजारों रुपये खर्च कर आंसर की पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज किए हैं. हालांकि, अब स्‍टूडेंट्स को हुई परेशानी को देखते हुए UGC ने इन्‍हें राहत देने का फैसला किया है.

Advertisement

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि NTA अब फाइनल आंसर की रिलीज़ करने से पहले हर रात सही प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. इस दौरान स्‍टूडेंट्स को बिना किसी फीस के किसी भी सवाल पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. हालांकि, आंसर की ऑब्‍जेक्‍शन की समय सीमा खत्‍म हो गई है मगर NTA तरफ से अभी स्‍टूडेंट्स को ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने की सुविधा दी जाएगी.

आंसर की जारी होने के बाद से ही शिकायतें आ रही थीं कि NTA द्वारा जारी की गई आंसर की गलत है और स्‍टूडेंट्स को इसमे दिए गए उत्तरों को चुनौती देने के लिए बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ रहा है. स्‍टूडेंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर मामला उठने के बाद कई टीचर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया शेयर की थीं. अब UGC की तरफ से स्‍टूडेंट्स को राहत दी गई है. एनटीए जल्‍द ही परीक्षा की फाइनल आंसर की रिलीज़ करेगा. किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement