CUET UG 2023 Registration: शुरू होने जा रहे हैं सीयूईटी यूजी रजिस्‍ट्रेशन, ऐसे कर सकेंगे अप्‍लाई

CUET UG 2023 Registration @cuet.samarth.ac.in: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के अनुसार, CUET UG 2023 आवेदन फॉर्म इसी सप्ताह उपलब्ध होंगे. रजिस्‍ट्रेशन सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर शुरू होंगे. एंट्रेंस टेस्‍ट 21 से 31 मई, 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
CUET UG Registration 2023 CUET UG Registration 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

CUET UG 2023 Registration @cuet.samarth.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के अनुसार, CUET UG 2023 आवेदन फॉर्म इसी सप्ताह उपलब्ध होंगे. रजिस्‍ट्रेशन सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर शुरू होंगे.

UGC ने इससे पहले घोषणा की थी कि CUET UG 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होंगे. सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

CUET UG 2023: ऐसे कर सकेंगे आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: जरूरी डिटेल्‍स दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्‍टेप 5: फाइनल सब्‍मिट करें और अपने पास एक कॉपी सेव कर लें.

उम्‍मीदवार अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास जरूरी सेव कर लें. अंडरग्रेजुएट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट 21 से 31 मई, 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. अन्‍य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में जारी की जाएंगी. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement