CUET UG 2023 Registration: आज से सीयूईटी यूजी के रजिस्‍ट्रेशन संभव, यहां कर सकेंगे अप्‍लाई

CUET UG 2023 Registration: परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही रजिस्‍ट्रेशन लिंक लाइव हो जाएगा. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्‍यम से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
CUET UG Registration 2023 CUET UG Registration 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

CUET UG 2023 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2023) के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया आज 09 फरवरी से शुरू हो सकती है. परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही रजिस्‍ट्रेशन लिंक लाइव हो जाएगा. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्‍यम से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement

UGC के अध्‍यक्ष जगदीश एम कुमार ने 06 फरवरी को जानकारी दी थी कि सीयूईटी यूजी के रजिस्‍ट्रेशन और एप्लीकेशन डेट की घोषणा 2 दिनों में की जाएगी. ऐसे में संभव है कि अब 09 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और एप्लीकेशन का प्रोसेस शुरू होगा. उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक करना होगा.

पिछले वर्ष, 14 लाख से अधिक छात्रों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था. इनमें से 9 लाख से अधिक ने भारत के 249 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में परीक्षा दी थी. सीयूईटी परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. उम्‍मीदवार अपने सीयूईटी स्‍कोरकार्ड के आधार पर ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement