CUET UG Answer Key 2022: आज जारी हो सकती है सीयूईटी आंसर-की, रिजल्ट में देरी के संकेत

CUET UG Answer Key 2022 Direct Link to active at cuet.samarth.ac.in: एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है. इसके बाद उम्मीदवारों को दो से तीन दिन आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
CUET UG Answer Key 2022 CUET UG Answer Key 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट  (CUET) 2022 दे चुके उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट (CUET UG Result 2022) का बेसब्री से इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी करेगा. इससे पहले एनटीए सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा.

एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है. इसके बाद उम्मीदवारों को दो से तीन दिन आपत्ति दर्ज करने का मौका (अगर कोई हो) दिया जाएगा. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए आज, 07 सितंबर 2022 रात तक प्रोविजनल आंसर-की जारी कर सकता है. हालांकि एनटीए ने फिलहाल आंसर-की जारी करने की तारीख और समय से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया हैं. एक बार आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स की मदद से इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download CUET UG Answer Key 2022: देखें डाउनलोड के स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CUET UG 2022 Answer Key' डाउनलोड लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

CUET UG Result: रिजल्ट जारी होने में हो सकती देरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए सितंबर 2022 के तीसरे सप्ताह में सीयूईटी यूजी के परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि एनटीए ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि नीट रिजल्ट के चलते एनटीए सीयूईटी रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

Advertisement

बता दें कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 पहली बार जुलाई और अगस्त में आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षाएं 6 फेज में आयोजित की गई थीं. पहला फेज 2.49 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था, इसी तरह दूसरा फेज 1.91 लाख, तीसरा फेज 1.91 लाख, चौथा फेज 3.72, पांचवा फेज 2.01 लाख और छठा फेज 2.86 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित हुआ था.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement