CUET UG Admit Card 2023: अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए फाइनल फेज का सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2023 का फॉर्म भरा था, वे सीयूईटी यूजी की ऑफिशियलल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीयूईटी यूजी का फाइनल फेज एग्जाम 22 और 23 जून 2023 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इस फेज में कुल 17,376 उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं. उम्मीदवार, अपने विषय की परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. एडमिट कार्ड विषय, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग समय आदि जानकारी मिल जाएगी. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET UG Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि एनटीए इससे पहले 19 और 20 जून 2023 तक होने वाले सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम के एडमिट कार्ड और एग्जाम इंटीमेशन स्लिप जारी की थी. फाइनल फेज के एग्जाम होने के बाद एनटीए आंसर-की जारी करेगा और आपत्ति दर्ज करने का मौका देगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यहां देखें सीयूईटी यूजी का जरूरी नोटिस
aajtak.in