CUET UG 2023 Exam Date Out: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी का दूसरा संस्करण अगले साल 21 मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को साल 2023 में आयोजित होने वाले देश के बड़े एंट्रेंस एग्जाम नेशनल एलिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET), सीयूईटी यूजी और जेईई मेन्स 2023 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है.
ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए प्रक्रिया जुलाई 2023 तक पूरी कर ली जाएगी और अगले साल एक अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो सकता है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होंगे, न कि कक्षा 12 के अंकों के आधार पर.
फरवरी 2023 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी. विषयों की संख्या और क्वेश्चन पेपर के पैटर्न समान रहेंगे. एक उम्मीदवार एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा 6 डोमेन विषय ले सकता है. परीक्षा कई भाषाओं में आयोजित की जाएगी जिनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एनटीए देशभर में 1,000 परीक्षा केंद्र तैयार करने पर काम कर रहा है, जिनमें से प्रतिदिन 450-500 केंद्रों का उपयोग किया जाएगा.
CUET PG 2023: जून में हो सकता है सीयूईटी पीजी एग्जाम
सीयूईटी-पीजी (CUET PG) की तारीखों की घोषणा भी अगले सप्ताह होने की उम्मीद है. यूजीसी अध्यक्ष ने बताया, "सीयूईटी-पीजी के जून 2023 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है. सीयूईटी-यूजी के परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह में और सीयूईटी-पीजी के परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की योजना है. सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के निर्धारित कार्यक्रम के साथ, विश्वविद्यालय जुलाई 2023 के अंत तक अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और 1 अगस्त, 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं."
देश का दूसरा सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है सीयूईटी
14.9 लाख छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ, सीयूईटी अब देश की दूसरा सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है, जो जेईई मेन्स के औसत रजिस्ट्रेशन 9 लाख को पार कर गया है. हालांकि आपको याद होगा कि पिछले बार सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण जुलाई में शुरू हुआ था और एनटीए को कई केंद्रों पर परीक्षा स्थगित कर फिर से आयोजित करनी पड़ी थी. जबकि कई छात्रों को परीक्षा से एक रात पहले रद्द करने के बारे में सूचित किया गया था, उनमें से कई को रद्द करने का हवाला देकर केंद्रों से वापस भेज दिया गया था. कुमार ने तब कहा था कि तोड़फोड़ की खबरों के बाद कुछ केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई हैं.
aajtak.in