CUET UG 2023: बंद होने वाली है सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, ये डिटेल्स कर सकते हैं एडिट

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 21 मई, 2023 से ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CUET 2023 का आयोजन करेगी. परीक्षा अलग-अलग डेट्स और शेड्यूल पर आयोजित की जाएगी. एनटीए ने उम्मीदवारों को एप्लीकेशन में ऑनलाइन करेक्शन का मौका दिया है.

Advertisement
CUET UG 2023: ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की लास्ट डेट नजदीक CUET UG 2023: ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की लास्ट डेट नजदीक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन का मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG Admission) के लिए सीयूईटी यूजी का फॉर्म भरा था, वे अब एनटीए सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीयूईटी यूजी करेक्शन विंडो 3 अप्रैल, 2023 तक खुली रहेगी. इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में डिटेल्स में कोई सुधार नहीं किया जाएगा. अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान संबंधित उम्मीदवार द्वारा या तो क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.

Advertisement

CUET UG 2023: क्या डिटेल्स ठीक कर सकते हैं?
उम्मीदवार अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं-12वीं की डिटेल्स, परीक्षा शहर चयन, जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी, सब कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं. नोटिस में उम्मीदवारों का साफ-साफ निर्देश दिए गए हैं कि उम्मीदवार सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता और स्थायी व वर्तमान पता चेंज नहीं कर सकते.

CUET UG 2023 एग्‍जाम डेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 21 मई, 2023 से ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CUET 2023 का आयोजन करेगी. परीक्षा अलग-अलग डेट्स और शेड्यूल पर आयोजित की जाएगी. डिटेल्‍ड एग्‍जाम डेट्स और पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से जारी किए जाएंगे.

बता दें कि CUET 2023 देशभर में केंद्रीय विश्वविद्यालयों (CU) या अन्य प्रतिभागी संगठनों (राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों) द्वारा प्रस्तावित ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए सिंगल विंडो परीक्षा है. सीयूईटी स्‍कोर के आधार पर ही उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा.

Advertisement

यहां देखें जरूरी नोटिस-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement