CUET जरूरी नहीं होना चाहिए- एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का सुझाव

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) ने बुधवार को कहा कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्सेज एडमिशन के लिए सीयूईटी अभी भी एक ऑप्शन है, जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा सीयूईटी को अभी तक अनिवार्य नहीं किया गया है, आगे भी इस नए सिस्टम को चुनना न चुनना यूनिवर्सिटीज या कॉलेजों पर छोड़ देना चाहिए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

CUET Latest News: अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 के ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च को खत्म हो चुके हैं जबकि पोस्टग्रेजुएट (PG) में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से 19 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. स्टूडेंट्स सीयूईटी की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) का कहना है कि देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में सीयूईटी यूजी विकल्प के तौर पर रहना चाहिए, जरूरी नहीं.

Advertisement

'CUET UG अनिवार्य नहीं'
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) ने बुधवार को कहा कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्सेज एडमिशन के लिए सीयूईटी अभी भी एक ऑप्शन है. एआईयू के महासचिव पंकज मित्तल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीयूईटी को अभी तक अनिवार्य नहीं किया गया है, आगे भी इस नए सिस्टम को चुनने या न चुनने का फैसला यूनिवर्सिटीज या कॉलेजों पर छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हमारी राय में, यह एक अच्छी प्रणाली है, जो छात्रों की समस्याओं को कम करने के लिए पेश किया गया था. ताकी छात्र अब केवल एक परीक्षा सीयूईटी दे सकते हैं. लेकिन मैंने सुना है कि भारत सरकार ने हाल ही में कहा है कि यह यूनिवर्सिटीज के लिए ऑप्शनल है.' दूसरी ओर एआईयू सचीव मित्तल ने पूर्वोत्तर राज्यों में सीयूईटी के विरोध को भी स्वीकार किया है.

Advertisement

पिछले साल पूर्वोत्तर राज्यों- सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम और उत्तराखंड के छात्रों को भौगोलिक परिस्थितियों, पहाड़ी इलाकों, दूर दराज के स्थान, सीमित डिजिटल कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे आदि के कारण सीयूईटी 2022-23 से छूट दी गई है.

बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा, न कि 12वीं क्लास के मार्क्स के आधार पर एडमिशन होगा. बता दें कि पिछले साल 90 संस्थानों की तुलना में अब तक कुल मिलाकर 206 यूनिवर्सिटीज ने सीयूईटी का विकल्प चुना है, जिनमें 44 केंद्रीय और 33 राज्य यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement