CUET PG 2023 Schedule: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET PG 2023 परीक्षा की डेट्स जारी कर दी गई हैं. UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने आज, 20 अप्रैल को एग्जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा की है. जारी शेड्यूल के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा जून 2023 के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार 05 जून से 12 जून, 2023 तक परीक्षा में शामिल होंगे. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic पर जल्द जारी किए जाएंगे.
ये हैं एग्जाम की डेट्स
यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET PG 2023] का आयोजन 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 जून 2023 को किया जाएगा. परीक्षा के संबंध में किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से NTA की वेबसाइट nta.ac.in, cuet.nta.nic.in देखने की सलाह दी जाती है.'
CUET PG 2023 रजिस्ट्रेशन वर्तमान में आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 05 मई, 2023 कर दिया है. उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 06 मई से 08 मई, 2023 तक खोली जाएगी. सीयूईटी पीजी परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. NTA द्वारा विषयों और अन्य जानकारियों के साथ विस्तृत डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी.
विभिन्न पीजी स्तर के कोर्सेज़ के लिए केंद्रीय यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी. रजिस्ट्रेशन 20 मार्च, 2023 को शुरू हुए हैं और 05 मई, 2023 को समाप्त होंगे. एडमिट कार्ड और अन्य सभी जानकारियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
aajtak.in